अबु धाबी से आया एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान कोच्चि हवाई अड्डे में टैक्सीवे पर चलते समय आज तड़के अचानक घूम गया। इस विमान में सवार 102 यात्री और चालक दल के सभी छह सदस्य सुरक्षित हैं। सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सभी यात्रियों को सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला गया। सभी सुरक्षित हैं। कोई हताहत नहीं हुआ। विमानन कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि बोइंग 737-800 विमान के टैक्सीवे पर अचानक घूम जाने के बाद विमान का आगे का पहिया (नोज व्हील) भी टूट गया।