पंजाब विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची

0
आप पंजाब

 

दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 28 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है जिसमें जालंधर जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है।

पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आज 28 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। इसमें जालंधर जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। इनमें भारतीय जनता पार्टी छोड़ कर आप का झाडू उठाने वाले पाषर्द दर्शनलाल भगत प्रमुख हैं।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब चुनाव: वोट डालने के बाद सुखबीर सिंह बादल ने विपक्षी पार्टियों पर कैसे साधा निशाना, पढ़े यहां

जालंधर जिले के जिन विधानसभा सीटों के लिए आप ने उम्मीदवारों का ऐलान किया है उनमें फिल्लौर (सुरक्षित) से स्वरूप सिंह, नकोदर से जगतार सिंह संघेडा, शाहकोट से अमरजीत सिंह थिंड, जालंधर उत्तर से गुलशन शर्मा, जालंधर पश्चिम (सुरक्षित) से दर्शन लाल भगत तथा आदमपुर (सुरक्षित) से हंस राज राणा शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  हमें ख़तरा अंदर बैठे चोरों से है : फ़ारूक़ अब्दुल्ला

पार्टी ने जिले के जालंधर सेंट्रल, जालंधर छावनी तथा करतारपुर (सु) विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है।

इसे भी पढ़िए :  सपा बसपा मुक्त होगा उत्तरप्रदेश: केशव प्रसाद मौर्य

आप के 28 उम्मीदवारों में कपूरथला जिले के भुलत्थ विधानसभा सीट से सुखपाल सिंह खरा को टिकट दिया है जो कांग्रेस छोड़ कर आप में शामिल हुए थे। इसके अलावा प्रदेश के खरड विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने पूर्व पत्रकार कंवर संधू को मैदान में उतारा है।