बीजेडी नेताओं के घर सीबीआई का छापा

0
औरंगाबाद

सीबीआई ने बीजेडी के सांसद रबिंद्र जेना, विधायक प्रवत विस्वाल और बीजेडी नेता सारोज साहू के घर और दफ़्तर में छापा मारा है। ये छापेमारी अरबों के सिशोर चिटफ़ंड घोटाले के मामले में हुई है। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है।

इसे भी पढ़िए :  मध्य प्रदेश में भारी बारिश बनी आफत, बाढ़ से बेहाल हुई जिंदगी