बिहार के औरंगाबाद में CISF जवान ने चार साथियों पर गोलियां चलाईं, 2 की मौत

0
औरंगाबाद

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के एनपीजीसी परियोजना में तैनात सीआईएसएफ जवान ने छुट्टी नहीं मिलने पर चार जवानों को इंसास से भून दिया। इस घटना में तीन जवानों की मौत हो गई है जबकि एक घायल है। जानकारी के अनुसार छुट्टी नहीं मिलने से एक जवान नाराज था।


दोपहर करीब 12 बजे जवान ने अपनी इंसास से चार जवानों पर गोलीबारी कर दी। इस घटना में तीन सीआईएसएफ जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गम्भीर है। घायल जवान को नवीनगर अस्पताल भेजा गया है। इस संबंध में एसपी सत्यप्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
एसडीपीओ पी एन साहू और एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। एसपी ने बताया कि छुट्टी नहीं मिलने से नाराज जवान ने घटना को अंजाम दिया है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त जवान का हथियार भी जब्त किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  J&K: जेल से रिहा होगा अलगाववादी नेता मसर्रत आलम, हाईकोर्ट ने दिया आदेश