वीडियो में देखें सुदर्शन चैनल के मालिक के केबिन में सीक्रेट बेडरूम

0
सुदर्शन चैनल के मालिक

सुदर्शन चैनल के मालिक सुरेश चव्हाणके पर अपनी ही एक महिला कर्मचारी के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगा है। उनके चैनल में ही काम करने वाली वरिष्ठ मीडियाकर्मी की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने यौन शोषण, जान से मारने की धमकी देने, जबरन गर्भपात तथा धोखाधड़ी समेत 11 गंभीर धाराओं में महिला थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  हरियाणा का ये लड़का बोल्ट से भी तेज दौड़ता है, तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड !

साथ ही पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि सुरेश चव्हाण के केबिन में गोपनीय बेडरूम है। जहां वह यौन शोषण का काला खेल चलता है। अपनी शिकायत की पुष्टि के लिए पीड़िता ने पुलिस को कुछ आडियो भी सौंपे हैं। साथ ही उसने यह भी दावा किया है कि पीड़िता के पास सुरेश चव्हाण के खिलाफ ढेरों सुबूत हैं। वहीं भड़ास फोर मीडिया ने पीड़िता की ओर से उपलब्ध कराया गया सुरेश चव्हाण के केबिन के सेक्रेट बेडरूम का वीडियो पोस्ट किया है।

इसे भी पढ़िए :  18 साल की हिंदू लड़की मुस्लिम बच्चों को पढ़ा रही कुरान