अधिवेशन को असंवैधानिक बताने पर नेता जी पर भड़के रामगोपाल, कहा- मुलायम सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं

0
राम गोपाल यादव

अधिवेशन को असंवैधानिक बताने पर रामगोपाल यादव मुलायम सिंह यादव पर बरसे और कहा कि पार्टी के संविधान के बारे में हमको जानकारी है, वो सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं हैं। पिछले कई दिनों से समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच दिल्ली पहुंचे रामगोपाल यादव ने कहा कि मैं तो दिल्ली रोज ही आता रहता हूं। मैंने अभी चुनाव आयोग से समय नहीं मांगा है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव तीन तलाक और महिलाओं के सम्मान के मुद्दे पर लड़ा जाए: अमित शाह

रामगोपाल यादव से जब पूछा गया कि एक जनवरी को लखनऊ में हुए पार्टी अधिवेशन को मुलायम सिंह यादव ने असंवैधानिक घोषित कर दिया है इस पर उन्होंने कहा कि वो क्या सुप्रीम कोर्ट के जज हैं। जो ऐसा करेंगे, हम भी पार्टी का संविधान जानते हैं।

इसे भी पढ़िए :  बीफ खाने के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

बता दें कि 5 जनवरी को समाजवादी पार्टी का होने वाला अधिवेशन स्थगित कर दिया गया है। हालांकि इसके पीछे अभी तक कोई वजह नहीं बताई गई है। शिवपाल यादव ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नेताजी के आदेशानुसार समाजवादी पार्टी का 5 जनवरी का अधिवेशन फिलहाल स्थगित किया जाता है। सभी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों में जुटें और जीत हासिल करने के लिए जी-जान से मेहनत करें।

इसे भी पढ़िए :  राहुल पर बीजेपी का हमला, कहा- अपना राजनीतिक करियर बचाने के लिए अखिलेश के सहारे की जरूरत