अधिवेशन को असंवैधानिक बताने पर नेता जी पर भड़के रामगोपाल, कहा- मुलायम सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं

0
राम गोपाल यादव

अधिवेशन को असंवैधानिक बताने पर रामगोपाल यादव मुलायम सिंह यादव पर बरसे और कहा कि पार्टी के संविधान के बारे में हमको जानकारी है, वो सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं हैं। पिछले कई दिनों से समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच दिल्ली पहुंचे रामगोपाल यादव ने कहा कि मैं तो दिल्ली रोज ही आता रहता हूं। मैंने अभी चुनाव आयोग से समय नहीं मांगा है।

इसे भी पढ़िए :  सोने की ईंट के बदले लेने आया कैश, जानिए फिर क्या हुआ

रामगोपाल यादव से जब पूछा गया कि एक जनवरी को लखनऊ में हुए पार्टी अधिवेशन को मुलायम सिंह यादव ने असंवैधानिक घोषित कर दिया है इस पर उन्होंने कहा कि वो क्या सुप्रीम कोर्ट के जज हैं। जो ऐसा करेंगे, हम भी पार्टी का संविधान जानते हैं।

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान में बारिश का कहर, स्कूटी के साथ शख्स भी बह गया, देखें वीडियो

बता दें कि 5 जनवरी को समाजवादी पार्टी का होने वाला अधिवेशन स्थगित कर दिया गया है। हालांकि इसके पीछे अभी तक कोई वजह नहीं बताई गई है। शिवपाल यादव ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नेताजी के आदेशानुसार समाजवादी पार्टी का 5 जनवरी का अधिवेशन फिलहाल स्थगित किया जाता है। सभी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों में जुटें और जीत हासिल करने के लिए जी-जान से मेहनत करें।

इसे भी पढ़िए :  बछड़े की थी आस, लेकिन गाय के पेट से निकली 100 किलो प्लास्टिक