पलनिसामी को मिला सरकार बनाने का न्यौता

0
पलनिसामी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

चेन्नै : कई दिनों की राजनीतिक उठापटक के बाद तमिलनाडु के गवर्नर विद्यासागर राव ने शशिकला के भरोसेमंद ई. पलनिसामी को सरकार बनाने का न्योता दिया है। वह गुरुवार शाम को 4:30 बजे शपथ ले सकते हैं। सुबह 11:30 बजे सीनियर लीडर्स के साथ गवर्नर से मिलने पहुंचे पलनिसामी ने अपने समर्थन में 124 विधायकों का पत्र सौंपा था। राजभवन के सूत्रों के मुताबिक पलनिसामी को 15 दिनों के भीतर सदन में बहुमत साबित करना होगा। पलनिसामी को सरकार बनाने का आमंत्रण मिलने के साथ ही यह साफ हो गया है कि आने वाले वक्त में शशिकला के हाथों में ही एआईएडीएमके की कमान रहेगी। जयललिता के देहांत के बाद से ही पन्नीरसेल्वम और शशिकला के बीच पार्टी में वर्चस्व को लेकर खींचतान चल रही थी।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने दिया हलफनामा, कहा- हैक नहीं हो सकती EVM

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से आय से अधिक संपत्ति मामले में 4 साल की सजा सुनाए जाने के बाद शशिकला ने विधायकों की मीटिंग बुलाकर पलनिसामी को विधानमंडल का नेता चुन लिया था। बुधवार को शशिकला ने बेंगलुरु ट्रायल कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। 4 साल की सजा में से वह बाकी बची 3 साल 10 महीने की सजा काटने के लिए जेल में हैं। इस मामले में सूबे की पूर्व सीएम जयललिता मुख्य आरोपी थीं।

इसे भी पढ़िए :  जानें, महाराष्ट्र निकाय चुनाव में जीत पर क्या बोले पीएम मोदी और किसे दिया जीत का श्रेय?
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse