Use your ← → (arrow) keys to browse
सूत्र ने बताया, ‘गवर्नर से मुलाकात में पलनिसामी ने बुधवार शाम को ही अपने समर्थन में 124 विधायकों की लिस्ट सौंपी थी। दूसरी तरफ पन्नीरसेल्वम ने कहा कि उनके पास 8 विधायकों का समर्थन है।’ सूत्र ने बताया कि गवर्नर ने उन सभी रिपोर्ट्स पर भी विचार किया, जिनमें कहा जा रहा था कि पलनिसामी और शशिकला ने एक रिजॉर्ट में विधायकों को बंधक बना रखा था।
#FLASH Governor invites AIADMK’s legislature party leader Edappadi K. Palanisamy to form government: AIADMK pic.twitter.com/eV85HJQboi
— ANI (@ANI_news) February 16, 2017
इन सब पर विचार करने के बाद राज्यपाल ने पाया कि पलनिसामी के पास पर्याप्त विधायकों का समर्थन है। बुधवार शाम को 7:30 बजे ई. पलनिसामी ने 9 अन्य नेताओं के साथ तमिलनाडु गवर्नर सी. विद्यासागर राव से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
Use your ← → (arrow) keys to browse