केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नोटबंदी और नकदी रहित लेन-देन के सरकार के फैसलों का जिक्र करते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि इस फैसले से ‘ब्लड प्रेशर’ की बीमारी भी कम होगी। साथ ही उन्होंने नोटबंदी के फैसले को ‘लॉन्ग टर्म गेन, शॉर्ट टर्म पेन’ की संज्ञा दी।
राजनाथ ने यहां डिजी धन योजना और लकी ग्राहक योजना का शुभारंभ करते हुए कहा, ‘जिनके पास कालाधन था, नोटबंदी के फैसले से वह धन बेकार हो गया है। किसी ने नदी में फेंक दिया, किसी ने कूड़े के ढेर में डाल दिया तो किसी ने जला डाला।’ उन्होंने कहा, ‘जो ईमानदारी की जिंदगी जीता है, सुकून से जीता है, इस फैसले से, ब्लड प्रेशर की बीमारी भी धीरे-धीरे कम होगी।’ राजनाथ के इतना कहते ही कार्यक्रम में मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे।
राजनाथ ने कहा, ‘भारत आध्यात्मिक देश है। यह ऋषि और मनीषियों का देश है। यहां मूल्यों को लेकर प्रतिबद्धता होती है। गलत पैसा कमाकर मूल्य नहीं अपनाये जा सकते।’