जयपुर: ग्रेमी पुरस्कार विजेता और मोहन वीणा वादक पंडित विश्वमोहन भट्ट के पुत्र सात्विक वीणा वादक सलिल भट्ट से एक व्यक्ति ने आस्ट्रिया में कार्यक्रम आयोजित करने के नाम पर 32,750 रूपये कथित रूप से हड़प लिये।ठगी मामले की जांच कर रहे गांधी नगर पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक सुभाष चंद ने सलिल भट्ट की ओर से दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि तेंलगाना के वेणुगोपालन के साथ मिलकर आस्ट्रिया में संगीत के छह कार्यक्रम देने पर सहमति बनी। वीजा सहित इसमें आने वाले खर्च के लिए भट्ट ने वेणुगोपालन के तमिलनाडु मकेर्ंटाइल बैंक की केटी रोड शाखा के खाते में 23 जून को 13,872 रूपये और फिर दूसरी बार 18,878 रूपये कुल 32,750 रूपये जमा करवाये थे। लेकिन रकम जमा कराने के कुछ दिन बाद से वेणुगोपालन का मोबाइल बंद हो गया और उससे सम्पर्क नहीं हुआ।पुलिस ने भट्ट की शिकायत पर गत छह जुलाई को वेणुगोपालन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सलील भट्ट के अनुसार ‘वेणुगोपालन की ओर से गत 22 जून को एक ईमेल मिली थी जिसमें आस्ट्रिया में छह संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिये उनकी सहमति चाही गई थी। मैने स्वयं के और मेरे साथ जाने वाले तबला वादक कौशिक कुवंर के वीजा एवं अन्य कार्य के लिए वेणुगोपालन द्वारा बताये गये बैंक खाते में राशि जमा करवायी थी।’