उपराष्ट्रपति ने दिलायी पश्चिम बंगाल के छह नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ, सभी सांसदों ने ली बांग्ला में शपथ
Click here to read more>>
Source: ndtv india
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन के अपने चेंबर में पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित छह सांसदों को मंगलवार को शपथ ग्रहण कराया। जिसमें से 5 सदस्य तृणमूल कांग्रेस के है। शपथ ग्रहण करने वाले सदस्यों में कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, मनस रंजन भुंइया, सुखेंदु शेखर रॉय, शांता छेत्री और डोला सेन शामिल है। सभी सांसदों ने बांग्ला में शपथ ली।
इनमें से भुंइया और छेत्री पहली बार राज्यसभा सांसद बने है, जबकि शेष सदस्य फिर से चुने गए है। राज्यसभा के उप सभापति पीजे कुरियन, केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा में सदन के नेता अरुण जेटली और संसदीय कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद थे।