प्रधानमंत्री का भाषण खाली घड़ा बाजे घना: ममता

0
प्रधानमंत्री

नोटबंदी के निर्णय के 50 दिन पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खाली घड़ा बाजे घना के समान करार दिया। शनिवार शाम मोदी के भाषण समाप्त होने के तुरंत बाद ममता ने सोशल नेटवर्क ट्वीटर पर मोदी की जमकर आलोचना की।

ममता ने सवाल उठाया कि नोटबंदी से देश के आम लोगों को क्या लाभ पहुंचा, प्रधानमंत्री ने देशवासियों को यह ना बताकर वित्त मंत्री का बजट पूर्व भाषण पढ़ डाला। मोदी के भाषण ने यह स्पष्ट कर दिया कि वित्त मंत्री भी वही हैं। ममता ने कहा कि विमुद्रीकरण के बाद अब देश में विमोदीकरण की बयार बहेगी।

नोटबंदी के खिलाफ तृणमूल का आंदोलन जारी रहेगा। ममता ने कहा कि लोगों में नया साल मनाने के जश्न से पहले मोदी के भाषण से काफी उम्मीदें थी, पर गृह कर्ज की ब्याज दरों में कुछ छूट देने तथा किसानों को क्रेडिट कार्ड के बदले रूपे कार्ड देने की बात कर मोदी ने लोगों को निराश किया है।

इसे भी पढ़िए :  जानिए, पीएम मोदी व सीएम केजरीवाल में कौन है सर्वाधिक लोकप्रिय नेता