पीएम मोदी अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं: केजरीवाल

0
मोदी
साभार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को निराशाजनक करार देते हुए मोदी पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया और दावा किया कि नोटबंदी के बाद कालेधन का एक रूपया नहीं मिला और भ्रष्टाचार में भी कोई कमी नहीं आई।

इसे भी पढ़िए :  अमरिंदर के स्विस खातों के सबूत होने के बावजूद पीएम ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कीः केजरीवाल

उन्होंने नोटबंदी से परेशान लोगों को कोई राहत नहीं देने को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा, मोदीजी अब इतना निर्थक बोलते हैं कि लोगों ने उनकी बात पर विश्वास करना छोड़ दिया। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हास्य का विषय बन गये हैं। उन्होंने कहा, मोदीजी ने पूरे देश के साथ धोखा किया। कालेधन का एक रूपया भी बरामद नहीं हुआ, न ही भ्रष्टाचार कम हुआ है। वह विश्वसनीयता खो चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  राज बब्बर ने पीएम पर साधा निशाना, 'मुसलमानों की बातें तो छोड़िए, मोदी सरकार ने हिंदुओं के लिए ही क्या किया'

आप संयोजक ने कहा, मोदी जी का उबाउ भाषण देश ने धैर्य के साथ सुना कि शायद वो बताएंगे कि हम कब से बिना रोकटोक पैसा बैंकों से निकल पाएंगे, लेकिन लोगों को निराशा हाथ लगी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने प्रधानमंत्री के संबोधन को चुनावी भाषण करार दिया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने लोगों को घूस देने की कोशिश की है।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने दिखाई दरियादिली, पकडे गए पाक नागरिक को किया पाक के हवाले