तुर्की: इस्तांबुल में नाइट क्लब पर आतंकी हमला, 35 की मौत, 40 घायल

0
तुर्की

तुर्की के इस्तांबुल में एक नाइट क्लब में नए साल के जश्न के दौरान आतंकी हमला हुआ, जिसमें 35 लोगों की मारे जाने की खबर है जबकि करीब 40 लोग घायल हुए हैं। इसकी जानकारी इस्तांबुल के गवर्नर वासिप शाहिन ने दी है। वासिप साहीन ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमारे कम से कम 35 लोगों की जान चली गई। इनमें से एक पुलिस अधिकारी था। वहीं इस हमले में घायल हुए 40 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘आज जो हुआ वह आतंकी हमला था।’

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में एक और भारतीय की गोली मारकर हत्या

तुर्की की दोजान सामाचार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्तांबुल के सबसे लोकप्रिय रेइना नाइट क्लब में सैंटा का वेष धरे दो बंदूकधारी घुसे और वहां नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

इसे भी पढ़िए :  तुर्की में नकाम तख्तापलट की कोशिश के विरोध में लाखो लोग सड़क पर उतरे

हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर तुर्की हाई अलर्ट पर था जिसकी वजह से शहर में लगभग 17,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था। इससे पहले मार्च महीने में तुर्की की राजधानी अंकारा में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 37 लोगों की मौत हो गयी थी।

इसे भी पढ़िए :  तुर्की तख्तापलट की कोशिश में पूर्व वायुसेना चीफ का हाथ