प्रधानमंत्री को ‘‘आईएसआई एजेंट’’ बुलाने के कुछ ही महीने बाद, दिल्ली के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने आज एक बार फिर पीएम मोदी को लेकर तंज कसा है। उन्होंने जानना चाहा कि क्या नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच कोई ‘‘गोपनीय समझौता’’ है, जिसके कारण देश इतनी तकलीफें झेल रहा है।
पीटीआई भाषा की खबर के मुाबिक जम्मू-कश्मीर के उरी में हुई आतंकवादी हमले के बाद लिखे गए एक ब्लॉग में मिश्रा ने कहा है, यह स्पष्ट है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है और कोई कूटनीति काम नहीं आ रही है। हमले में 17 जवान शहीद हुए हैं।
कपिल मिश्रा ने अपने ब्लॉग के जरिए पीएम मोदी पर जमकर भड़ास निकाली, पूरी खबर पढ़ने के लिए अगले स्लाइड पर क्लिक करें।

