कश्मीर : हिज्ब में युवाओं की भर्ती का नेटवर्क तबाह

0
कश्मीर
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

श्रीनगर : पुलिस ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला में आतंकी संगठन में स्थानीय युवाओं की भर्ती की एक बड़ी साजिश को नाकाम बनाते हुए हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी और नौ ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि उत्तरी कश्मीर में आतंकियों की नई पौध तैयार करने का हिजबुल का नेटवर्क लगभग तबाह हो गया है।

डीआइजी उत्तरी कश्मीर रेंज नीतिश कुमार और एसएसपी बारामुला इम्तियाज हुसैन मीर ने बताया कि कुछ समय पहले बारामुला व उसके साथ सटे इलाकों में आतंकियों द्वारा नए लड़कों की भर्ती के प्रयास की जानकारी मिलते ही पुलिस ने संदिग्ध तत्वों की निगरानी शुरू कर दी। इसी दौरान सीलू-सोपोर से हिजबुल का एक स्थानीय आतंकी इरशाद अहमद शाह पकड़ा गया। पूछताछ में इरशाद ने अपने दो अन्य साथी आतंकियों और हिज्ब द्वारा नए लड़कों की भर्ती के लिए अपनाए जा रहे तौर तरीकों का पर्दाफाश किया। डीआइजी ने बताया कि इरशाद से मिले सुराग के आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त कार्यदल ने बारामुला, सोपोर व उसके साथ सटे इलाकों में सक्रिय हिजबुल मुजाहिदीन के नौ ओवरग्राउंड वर्कर मुदस्सर अहमद गनई, अब्दुल मजीद, एजाज अहमद, अजहर, गुलाम मुस्तफा लोन, शौकत अहमद, एजाज अहमद बट, मोहम्मद यासीन तांत्रे और अब्दुल मजीद शाह को पकड़ा। पकड़े गए ओवरग्राउंड वर्कर आतंकी संगठन में भर्ती के लिए नए लड़कों की निशानदेही करने, उन्हें संगठन में भर्ती होने के लिए उकसाने, सक्रिय आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकानों और सुरक्षाबलों व आम लोगों पर हमले की योजनाओं को अमली जामा पहनाने में मदद कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  पुंछ एनकाउंटर अपडेट - जवानों ने 4 आतंकी मार गिराए, एक जवान शहीद

अगले पेज पर पढ़िए- पुलिस ने युवाओं को किया घरवालों के हवाले

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse