सैफई :यूपी के सीएम अखिलेश यादव रविवार को यहां वोट डालने के बाद जोश से भरे नजर आए। अखिलेश न केवल राज्य में समाजवादी पार्टी (एसपी) की सरकार बनने का दावा किया बल्कि बीएसपी प्रमुख मायवाती पर तंज भी कसे। अखिलेश ने वोट डालने के बाद कहा कि उन्होंने राज्य की खुशहाली के लिए वोट दिया है। जब पत्रकारों ने पूछा कि उन्होंने किसे वोट दिया तो सीएम ने कहा, ‘मैंने एसपी को वोट दिया है। साइकल पर बटन दबाई है। मैंने यूपी की तरक्की के लिए वोट डाला है। यूपी की खुशहाली के लिए वोट डाला है।’ उल्लेखनीय है कि पूरा यादव परिवार जसवंतनगर विधानसभा सीट का ही वोटर है। इस सीट से अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव चुनाव लड़ रहे हैं।
हाल के दिनों में चाचा और भतीजे के बीच काफी तल्खी देखने को मिली है। वोटिंग के बाद भी अखिलेश ने चाचा शिवपाल का नाम नहीं लिया और सिर्फ इतना कहा कि उन्होंने एसपी को वोट दिया है। जब अखिलेश से पार्टी में भीतरघात पर दिए गए उनके बयान पर पूछा गया तो उन्होंने पत्रकार के इस सवाल को टालने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘आप बहुत दिनों बाद आए हो और पता नहीं कौन सी बात कहां जोड़ रहे हो।’ बता दें कि अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने कुछ दिन पहले यूपी विधानसभा चुनाव के बाद अलग पार्टी बनाने की बात कही थी। अखिलेश कई रैलियों में चाचा का बिना नाम लिए उनपर हमले बोल चुके हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले एक रैली में बिना नाम लिए चाचा पर हमला बोला था और कहा था कि नेताजी से लड़ाने वालों को सबक सिखाओ। एक अन्य पत्रकार के सवाल पर जवाबी सवाल दागते हुए अखिलेश ने पूछा कि आप दिल्ली से सुबह खाना खाकर नहीं आए हैं क्या? आप सिर्फ निगेटिव सवाल ही पूछ रहे हैं।
अगले पेज पर पढ़िए – अखिलेश ने अनबन की खबरों से किया इनकार