सोमवार को अमरनाथ यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले में सात लोगों की मौत गई जबकि 19 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। खबरों के मुताबिक इस हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-तैयबा के आतंकवादी मोहम्मद अबु इस्माइल को माना ज रहा है। बताया जा रहा है कि यह दो साल पहले भारतीय सीमा में घुसपैठ कर आ गया था। तब से यहां पर आतंकी गतिविधियों में लिप्त है।