तुर्की में कार बम विस्फोट में 18 लोगों की मौत: प्रधानमंत्री 

0
तुर्की कार बम ब्लास्ट

दिल्ली: तुर्की के प्रधानमंत्री बिनअली यिलदरिम ने कहा कि दक्षिण पूर्वी तुर्की में आज एक कार विस्फोट में आठ नागरिकों समेत कुल 18 लोगों की मौत हो गयी।
इस्तांबुल में एक संवाददाता सम्मेलन में यिलदरिम ने बताया, ‘‘एक आत्मघाती हमलावर ने इस हमले को अंजाम दिया, जिसने पांच टन विस्फोटकों से भरे एक वाहन को बम से उड़ा दिया।’’ पहले बताया जा रहा था कि इस विस्फोट में नौ लोगों की जान गयी है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन में बम की अफवाह से यात्रियों में मचा हड़कंप

आधिकारिक समाचार एजेंसी अनाडोलू के मुताबिक हक्कारी प्रांत में एक और बम विस्फोट में 10 सैनिक और 16 नागरिकों समेत 26 लोग घायल हो गये। इसका आरोप प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी पर लगाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  मसूद अजहर पर बैन के लिए UN पहुंचा अमेरिका, लेकिन पढ़िए चीन ने क्या किया