भारत में है लश्कर का हैंडलर, कश्मीर-पंजाब में आत्मघाती हमले की प्लानिंग

0
लश्कर

पंजाब और जम्मू-कश्मीर की पुलिस के अलावा सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों से खबर मिली है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर का एक बेहद प्रशिक्षित हैंडलर भारत में मौजूद है। उसने नागरिक और सैन्य ठिकानों पर आत्मघाती हमले करने के निर्देश दिए हैं। इस हैंडलर का नाम हंजिया अनान है। इंटेलिजेंस इनपुट्स के मुताबिक, अनान के निशाने पर श्रीनगर के कई हिस्से, जम्मू का विजयपुर रेलवे स्टेशन, सांबा और बारी ब्रह्माना के औद्योगिक इलाके, जम्मू डेंटल कॉलेज के हॉस्टल के अलावा इंडियन आर्मी के कैंप के आसपास के इलाके और पंजाब का गुरदासपुर और दीनानगर आदि जगह हैं। सुरक्षा एजेंसियां अभी तक अनान की लोकेशन नहीं ट्रेस कर पाई हैं। सूत्रों का कहना है कि वह हाल ही में भारत में दाखिल हुआ और हमलों को अंजाम देने में स्थानीय आतंकी उसकी मदद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  ‘नोटबंदी एक मूर्खतापूर्ण फैसला था, देश को बर्बाद कर दिया’

डेंटल कॉलेज में बीते साल काफी प्रदर्शन हुए थे। टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज के हाथों भारत की हार के बाद यहां राष्ट्रीय ध्वज जलाने की घटना को लेकर प्रदर्शन हुए थे। वहीं, जहां तक बारी ब्रह्माना और सांबा औद्योगिक इलाकों की बात है, आतंकी संगठन यहां हमलों को अंजाम देकर पूरे जम्मू-कश्मीर की आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित करना चाहते हैं। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि लश्कर का यह हैंडलर अकेले आया है या उसके साथ कुछ दूसरे आतंकी भी भारत में दाखिल हुए हैं? उसकी मौजूदगी की खबर के बाद सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। इसके अलावा, उसका पता लगाने की कोशिश जारी है।

इसे भी पढ़िए :  कोयला घोटाला- पूर्व कोयला सचिव के खिलाफ़ आरोप तय