अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एक ऐसे बच्चे की जटिल सर्जरी की गई है, जिसके दो पैर रीड़ की हड्डी से जुड़े हुए थे। अहमदाबाद में कुछ ऐसे हालात से जूझ रहे उनके माता पिता को एक नई उम्मीद मिली है। और सिविल अस्पताल में कामयाब ऑपरेशन के चलते नवजात शिशु को एक नई जिंदगी मिली है। विश्व भर में केवल पांच-छह बच्चों को ऐसी बीमारियां होती हैं।
5 महीने की ये बच्ची गुजरात के साबरकंठा में एक गरीब किसान के घर पैदा हुई थी। इस परिवार की ये चौथी संतान है। अभिभावक उसे बड़ी उम्मीद के साथ सिविल अस्पताल लेकर आए थे। और जटिल ऑपरेशन के प्रयास के बाद उसके शरीर से रीड़ की हड्डी पर दो पैर को ऑपरेशन से हटाकर उसे नई जिंदगी दी गई। ऑपरेशन करके बाद बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। अगले 4-5 दिन में उसे छुट्टी मिल जाएगी। खास बात यह है कि बच्चे को बीमारी से मुक्त करने के टीम द्वारा अलग-अलग सर्जरी की गई।