बॉलीवुड सुपरस्टार सालमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के ‘रेडियो सॉन्ग’ के बाद दूसरा गाना ‘नाच मेरी जान’ रिलीज कर दिया गया हैं। यह गाना सलमान खान और सोहेल खान पर फिल्माया गया है। और गाने के बोल बचन बहुत ही दिलचस्प है। और इस गाने को सुनते ही आप वास्तव में नाचने लगेंगे। और इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा हैं।
आपको बता दे कि इस गाने में सलमान और सोहेल ने जम कर डांस किया है। डायरेक्टर कबीर खान ने ट्वीट कर इस गाने का लिंक शेयर किया और लिखा नए गाने में बिश्त ब्रदर्स अपना भाईहुड लेकर आ रहे हैं। जैसा कि इस गाने को कमाल खान, नक्ष अजीज, देव नेगी और तुषार जोशी ने गाया हैं। सालमान और सोहेल खान के BHAIHOOD को ‘ट्यूबलाइट’ फिल्म में देखते हुए इन कलाकारो ने बड़े ही प्यार से ‘नाच मेरी जान’ गाने को गाया हैं।
हालांकि इस गाने में एक हूक स्टेप है उम्मीद करते है जो जल्द ही काफी मशहूर हो जाएगा। गाने के बोल बताते हैं कि दोनों एक दूसरे की बैकबोन हैं। यह आपको एक अच्छी फीलिंग देगा। फिल्म की बात करें तो यह लिटिल ब्वॉय से प्रेरित है। इस बात को खुद एक कार्यक्रम के दौरान निर्देशक कबीर खान ने स्वीकार किया है। ‘ट्यूबलाइट’ का ऑफिशियल ट्रेलर पिछले महीने रिलीज हुआ था। इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म कहीं न कहीं 2015 में आई मेक्सिकन डायरेक्टर गोमेज मोन्टीवर्डी की हॉलीवुड फिल्म ‘लिटिल ब्वॉय’ से प्रेरित है।
नीचे वीडियो देखे