बड़बोले अभिजीत की जुबान से छूटी लगाम, खोल दी करन जौहर और फवाद के रिश्ते की पोल

0
अभिजीत

हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले गायक अभिजीत एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए है। इस बार उन्होंने निशाना बनाया है बॉलिवुड के डायरेक्टर करण जौहर को। उन्होंने अपने लेटेस्ट ट्वीट में करण जौहर को पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की महबूबा करार कर डाला है।

इसे भी पढ़िए :  बिग बॉस सीजन 10 में नजर आऐगें ये सितारे

अभिजीत ने ट्वीटर पर #lovejihad तथा #KaranJohar के हैशटैग के साथ ट्वीट कर लिखा है, ‘एक और लव जिहाद। महबूबा करण जौहर डिप्रेशन में हैं…क्योंकि पाक प्रेमी फवाद ने बेचारी मिसेज करण जौहर खान को धोखा दे दिया है।’

इसे भी पढ़िए :  रामगोपाल वर्मा नें केजरीवाल का उड़ाया मजाक, कहा.....

अभिजीत ने यह ट्वीट उस खबर के जवाब में किया है, जिसमें करण जौहर ने कहा है कि उनके आनेवाले फेमस शो ‘कॉफी विद करण’ के पहले एपिसोड के गेस्ट फवाद खान नहीं होंगे।

इसे भी पढ़िए :  कैटरीना कैफ़ की धाकड़ एंट्री, टॉवेल वाली तस्वीर हुई वायरल

वहीं करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की मुश्किले भी बढ़ गई है। इसकी वजह है, फिल्म में केमियो कर रहे पाकिस्तानी ऐक्टर फवाद खान की मौजूदगी।