सलमान खान से जुड़े हथियार कानून उल्लंघन के मामले का फैसला जोधपुर जिला सत्र न्यायालय सुनाएगा। यह फैसला 18 जनवरी को आएगा। सलमान खान के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 और 25 के तहत केस चल रहा है। वह यदि इस एक्ट की पहली धारा के तहत दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें अधिकतम तीन साल और दूसरी धारा के तहत दोषी पाए जाते हैं, तो सात साल की सजा हो सकती है।
बता दें कि यह मामला 1998 में 1-2 अक्टूबर की रात को काले हिरण के शिकार का है। सलमान खान और सैफ अली खान समेत कुछ अन्य कलाकार इसमें आरोपी हैं। सभी कलाकार यहां राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग करने आए थे। सलमान खान पर तीन अलग-अलग स्थान पर हिरण का शिकार करने के आरोप हैं।
शिकार के तीन मामलों में से एक में उन्हें एक साल और घोड़ा फार्म हाउस मामले में पांच साल की सजा सुनाई जा चुकी है। हालांकि, राजस्थान हाई कोर्ट ने फिलहाल सजा पर स्टे लगा रखा है और वहां पर मामलों की सुनवाई चल रही है।
अगले पेज पर, इस केस में कब और क्या हुआ…