रवि शास्त्री और सौरव गांगुली के बीच का मनमुटाव खेलप्रेमियों से छुपा नहीं है। दोनों ही खिलाड़ी अकसर एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आते हैं। दोनों के बीच झगड़े का एक और किस्सा हाल ही में देखने को मिला जब रवि शास्त्री ने धोनी को न सिर्फ ‘दादा कप्तान’ बताया बल्कि गांगुली को सर्वश्रेष्ठ भारतीय कप्तानों की सूची में भी स्थान नहीं दिया।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से पिछले साल अनिल कुंबले को टीम इंडिया का कोच बनाए जाने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच खटास खुलकर सामने आ गई थी। दरअसल क्रिकेट की जिस सलाहकार समिति ने कुंबले का कोच के रूप में चयन किया था, गांगुली उसका हिस्सा थे। कोच के रूप में कुंबले का नाम फाइनल किए जाने के बाद रवि और गांगुली के बीच की यह कड़वाहट सार्वजनिक रूप से लोगों के बीच तब सामने आई थी जब इन दोनों ने एक-दूसरे पर पेशेवर रुख की कमी का आरोप लगाया था।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश