भारत जल्दबाजी में पाकिस्तान और चीन से विवादित मुद्दों पर बातचीत ना करे: शशि थरूर

0
शशि थरूर

 

दिल्ली:

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आज यहां कहा है कि भारत को चीन से सीमा विवाद और पाकिस्तान से कश्मीर मुद्दे पर बातचीत करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए जबकि इन देशों से सामान्य मुद्दों पर बातचीत सामान्य ढंग से जारी रखनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  चीन से मुकाबले की तैयारी, बोफोर्स की जगह लेगीं होवित्जर तोपें

थरूर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत को पाकिस्तान से कश्मीर मुद्दे पर और चीन से सीमा विवाद पर बातचीत में तनाव से बचना चाहिए जबकि अन्य मामलों में सामान्य ढंग से वार्ता का सिलसिला जारी रखना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  भारत में गूगल मैप की सहायता से गोले दाग रहा है पाकिस्तान

उन्होंने कहा कि इन मुद्दों का समाधान हाथों हाथ नहीं किया जा सकता है। ऐसे में जल्दबाजी से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों से पिछले कुछ सालों में तनाव बढा है। थरूर ने कहा कि बलुचिस्तान मुद्दें पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनता के बीच नहीं बोलना चाहिए था।

इसे भी पढ़िए :  मसूद अजहर इस साल के अंत में घोषित होगा अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी

इससे पहले थरूर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा राजनैतिक फायदे के लिए भारत के इतिहास को ‘हाईजेक’ करना चाहती है।