भारतीय चायवाली ने जीता ऑस्ट्रेलिया की ‘बिजनेस वुमन ऑफ द इयर’ का खिताब

0
चायवाली

पहले नीली आंखों वाले पाकिस्तानी चायवाले ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी और केन्द्रित कर लिया था और इतना ही नहीं अरशद का फोटो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि उसे मॉडलिंग तक के ऑफर आने लगे। और जल्द ही उसे फिल्मी पर्दे पर देखे जाने की भी बातें होने लगी। और अब भारत की चायवाली ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली से अलकायदा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

इस भारतीय चायवाली का नाम है उप्पमा विर्दी। आपको जान कर अचंभा होगा कि इस चायवाली को ऑस्ट्रेलिया ने साल 2016 का बिजनेस वुमनऑफ द इयर से नवाजा है। 26 साल की उप्पमा विर्दी एक कॉरपोरेट लॉयर है, लेकिन उनके चाय बनाने के तरीके के सब मुरीद हैं और इसी कला ने उन्हें फेमस बना दिया।

इसे भी पढ़िए :  शतक के लिए नहीं टीम को जीत दिलाने के लिए खेलता हूं: विराट कोहली

चायवाली

विर्दी ने कुछ साल पहले एक टेलिविजन इंटरव्यू में चाय केतली के साथ पहुंचकर सबको चौंका दिया था। लोगों को लगा उन्होने कोई मज़ाक किया है लेकिन विर्दी ने कहा कि इसके जरिए मैं लोगों तक मसाला चाय के बारे में बताने की कोशिश की।

फिलहाल विर्दी फेमस रिटेल वेंचर चला रही हैं जिसका नाम है चायवाली। यह एक ऑनलाइन हॉलसेल शॉप है। हालांकि विर्दी ने कॉरपोरेट लॉयर वाला अपना काम बंद नहीं किया है, लेकिन चाय को हर लोगों तक पहुंचाने के विर्दी के इस काम ने उन्हें काफि मशहूर बना दिया है। लोगों का मानना है कि विर्दी को जो प्रसिद्धि मिली है वह उसके मेहनत और सोशल मीडिया पर कैंपेन की वजह से हासिल हुई है।

इसे भी पढ़िए :  सहारा डायरी: कांग्रेस ने फिर बोला मोदी पर हमला, कहा: सहारा को बचाने की कोशिश कर रही है सरकार