बेंगलुरू के चिन्नास्वामी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया की पहली पारी 189 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में पहला दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 40 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियॉन ने आठ विकेट झटककर भारत की पारी की कमर तोड़ दी। भारत की ओर से ओपनर लोकेश राहुल ही संघर्ष कर सके। लोकेश ने 90 रन बनाए, उन्हें छोड़ भारत की पूरी टीम लियॉन की फिरकी के आगे बेबस दिखी।
चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भारत के कप्तान विराट कोहली ने आज(शनिवार) को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था। मैच के पहले सत्र में भारत ने 2 दूसरे में तीन और अंतिम सत्र में 5 विकेट गंवा दिए। भारत की बैटिंग लाइनअप ने स्पिन बोलिंग के सामने एक बार फिर घुटने टेक दिए। इस बार ओ’कीफ की जगह लॉयन ने भारतीय पारी की कमर तोड़ दी।
दिन के पहले ही सत्र में केएल राहुल के साथ ओपनिंग पर आए अभिनव मुकुंद बिना खाता खोले स्टार्क की गेंद पर LBW आउट होकर पविलियन लौट गए। जब लग रहा था कि पुजारा और राहुल ने भारत की पारी को संभाल लिया है, तो लंच से कुछ गेंद शेष रहते पुजारा गलती कर गए।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर