मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ और अपराह्न 3 बजे खत्म हो गया। यहां चुनाव दो चरण में हो रहे हैं। आज पहले चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। इसके लिये इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर और पहाड़ी जिलों चूड़ाचंदपुर एवं कांगपोकपी में फैले इन इलाकों में 1,643 मतदान केंद्र पर मतदान हुआ। 168 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया।
Polling time for the first phase of #ManipurElection2017 ends. pic.twitter.com/5GDaHTwOff
— ANI (@ANI_news) March 4, 2017
इरोम शर्मिला ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 3/39 पर अपना वोट डाला और कहा, उसे विश्वास है कि वह जीतेगी।
#ManipurElection2017: Irom Sharmila casts her vote at booth no. 3/39 of Khurai assembly constituency, says she is confident of her victory. pic.twitter.com/Zi8cArRmRq
— ANI (@ANI_news) March 4, 2017