आदर्श सोसायटी घोटाले में आज सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से को आदर्श की जमीन अपने कब्जे में लेने को कहा है। इसके साथ ही अब आदर्श बिल्डिंग की सुरक्षा अब केंद्र सरकार की जिम्मेदारी होगी। गौरतलब है कि मुंबई हाई कोर्ट ने इसी साल आदर्श सोसायटी को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे।
लेकिन सोसायटी के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर दी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी इन लोगों को झटका देते हुए केंद्र को इस जमीन का कब्जा दे दिया।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर बीजेपी ने खुशी जताई है। वहीं इस घोटाले की वजह से मुश्किल में आई कांग्रेस फिर एक बार बचाव की मुद्रा में है। चुंकि मामला कोर्ट में है इसलिए ज्यादा बात करना ठीक नहीं है, लेकिन कोर्ट का आदेश है तो इसका पालन होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश तक आदर्श सोसायटी को तोड़ने पर प्रतिबंध लग गया है। वहीं अब केंद्र सरकार भी इस जल्द इस इमारत को अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर देगी।