कश्मीर में अशांति के मुद्दे पर चुप्पी के लिए कांग्रेस ने मोदी पर हमला बोला

0

दिल्ली
कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कश्मीर में अशांति पर उनकी चुप्पी के लिए निशाना साधा और गुजरात के उना में हिंसा के प्रत्येक पीड़ित के लिए 10 लाख रपये के मुआवजे की मांग करने के साथ-साथ दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री आज गोरखपुर में हैं और बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने कश्मीर या दलितों पर नहीं बोला, जबकि आम तौर पर वह हर चीज पर बोलते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज कश्मीर के लोग इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री बयान देकर यह दिखाएं कि वह जम्मू कश्मीर के बारे में चिंतित हैं और वह उनके जख्मों पर मरहम लगा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि हर चीज पर बोलने वाले मोदी इस मुद्दे पर खामोश हैं।

इसे भी पढ़िए :  जांच एजेंसी गलत सूचना फैला रही है : पी चिदंबरम

उन्होंने कहा, ‘‘क्यों प्रधानमंत्री मौन हैं। इतनी बड़ी घटना हुई, आपकी सरकार कहां है। कश्मीर में जो कुछ भी हुआ है, वह उनकी सरकार के तहत हुआ है और प्रधानमंत्री ने संसद या उसके बाहर कुछ नहीं बोला है।’’ दलितों पर बढ़ते अत्याचार के मुद्दे पर सिब्बल ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि क्या उन्हें मायावती जी से माफी नहीं मांगनी चाहिए थी।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात की तीन, प. बंगाल की 6 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव आज

उना में हिंसा के संबंध में उन्होंने कहा कि दलित अधिकार मंच की एक स्वतंत्र टीम ने दावा किया है कि पुलिस को वहां हुई हिंसा की जानकारी थी।

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक: स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर गुंडागर्दी, बुजुर्ग की पिटाई कर उठवाया मल