नवाज शरीफ के बिगड़े बोल कहा “उस दिन का इंतजार है जब कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बनेगा”

0

दिल्ली
जिस पाकिस्तान में हजारों समस्याएं बिलबिला रही हो, जहां रोज आतंकवादी हमले कर मासूमों की जान ले रहा हो, वहां के पीएम नवाज शरीफ को आजकल पाकिस्तान से ज्यादा कश्मीर की फिक्र हो रही है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि पाकिस्तान उस दिन का इंतजार कर रहा है जब कश्मीर उसका हिस्सा बनेगा। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पीएमएल-एन को विधानसभा चुनावों में मिली भारी जीत के बाद शरीफ ने यह बात कही।

इसे भी पढ़िए :  BJP को झटका: मायावती को SC से राहत, धर्म और जाति के आधार पर टिकट देने वाली याचिका खारिज

मुजफ्फराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा, ‘‘हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बनेगा।’’ लंदन में मई में हुई ओपन हार्ट सर्जरी के बाद अपनी पहली जनसभा में शरीफ ने कश्मीर के लोगों से अनुरोध किया कि ‘‘उन्हें ना भूलें जो लोग आजादी के आंदोलन के लिए कश्मीर में अपनी जान बलिदान कर रहे हैं।’’ ‘डॉन न्यूज’ के अनुसार, शरीफ ने कहा, ‘‘आजादी के उनके आंदोलन को रोका नहीं जा सकता और वह सफल होगा। आपको पता है कि कैसे उन्हें पीटा और उनकी हत्या की जा रही है। हमारी दुआएं उनके साथ हैं और हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब कश्मीर पाकिस्तान :का हिस्सा: बन जाएगा।’’ पीएमएल-एन पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए तैयार है। विधानसभा के 41 प्रत्यक्ष सीटों पर हुए चुनाव का अनौपचारिक परिणाम बताता है कि पार्टी को अभूतपूर्व जीत मिली है।

इसे भी पढ़िए :  यौन शोषण के आरोप में 'आप' नेता संजय सिंह का पीए गिरफ्तार

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने रात को चुनाव परिणाम देखे और सोचा, यदि हमारी जीत पक्की है तो मैं अपने भाई-बहनों को मुबारकबाद देने के लिए मुजफ्फराबाद जाउंगा। मुझसे कहा गया कि कल या परसों आउं, लेकिन मैंने कहा, मैं इंतजार नहीं कर सकता, मैं आज रात ही जाना चाहता हूं।’’

इसे भी पढ़िए :  105 साल की अम्मा बनी स्वच्छ भारत अभियान का चेहरा, मोदी भी छूते हैं पैर, पढ़िए क्या है खास?