Use your ← → (arrow) keys to browse
नई दिल्ली। भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के आठ आतंकियों के भागने की घटना पर कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ये आतंकी भागे गए हैं या किसी योजना के तहत भगाए गए हैं? दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से सिमी के लोग जेल तोड़ के भाग रहे हैं इसकी जांच होनी चाहिए कि कहीं ये मिलीभगत का नतीजा तो नहीं।
दिग्विजय सिंह एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि सिमी और बजरंग दल दोनों मिल कर दंगे कराते हैं। ऐसे में इन आतंकियों के भागने के बाद प्रशासन को नजर रखना पड़ेगा कि कहीं दंगा फसाद ना हो। इससे पहले खण्डवा से भी सिमी के लोग जेल तोड़ कर भागे और अब भोपाल की जेल से भी।
अगले पेज पर पढ़िए- सभी ट्वीट्स
Use your ← → (arrow) keys to browse