जेल से फ़रार सभी आतंकी मारे गए

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भोपाल सेंट्रल जेल से फरार सिमी के आठ आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। भोपाल से करीब दस किलोमीटर दूर ईंटखेड़ी गांव में पुलिस ने इन्हे एनकाउंटर में मार गिराया। शुरुआती मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घिरने के बाद पुलिस ने इन आतंकियों को सरेंडर करने कहा। आतंकियों ने सरेंडर नहीं किया, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया। बता दें कि त्योहारों के मौसम में जब सुरक्षा पहले से ज्यादा कड़ी रहती है, तब भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी आतंकियों के फरार होने से पूरे देश में हलचल मच गई थी। इसके बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था।

गृहमंत्री ने मांगी थी रिपोर्ट
इससे पहले, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर बातचीत की और पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की थी। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज ने इस सिलसिले में एक उच्च स्तरीय आपात बैठक बुलाई। सीएम शिवराज ने आतंकियों के भागने की घटना को लापरवाही बताते हुए इसे राजद्रोह के बराबर का अपराध बताया था। उन्होंने कहा कि पूर्व डीजीपी नंदन दुबे इस मामले की जांच करेंगे। उधर, दिल्ली की एंटी टेरर विंग, स्पेशल सेल ने अपनी एक टीम भोपाल भेजी।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान आतंकवाद का इस्तेमाल एक हथियार की तरह करता है: विदेश सचिव

अगले पेज पर पढ़िए- हर जगह नाकाबंदी

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse