भोपाल की सेंट्रल जेल से जो आठ आतंकी भागने में कामयाब हुए हैं उनमें मुजीब शेख, माजिद, खालिद, जाकिर, सलीम महबूब, अमजद और अकील शामिल हैं। मुजीब शेख अहमदाबाद-बॉम्बे ब्लास्ट का मास्टर माइंड है और वह अहमदाबाद जुहापुरा का रहने वाला है। खंडवा जेल से भागने के बाद इनमें से तीन आतंकवादियों ने तीन बम धमाके किए थे और एक बैंक लूटा था जिसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में किया था। गृह मंत्रालय के मुताबिक आज जो 8 आतंकी भागे हैं उनमें 5 लोग वो हैं जो 2013 में खंडवा जेल से भाग थे।