शादी के बंधन में बंधी लीसा हेडन, देखे शादी से जुड़ी यह खास तस्वीरे

0
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

हाउसफुल-3 की एक्ट्रेस लीसा हेडन ने 29 अक्टूबर को अपने ब्वॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी कर ली। दोनों ने थाईलैंड के फुकेत में अमनपुरी बीच रिजॉर्ट में शादी की।

इसे भी पढ़िए :  जब रहमान हुए खफा तो कपिल की हुई किरकिरी!

बता दें कि लीजा करीब एक साल से यूके बेस्ड बिजनेसमैन को डेट कर रही थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ग्रीस के अपने हॉलीडे की तस्वीरें पोस्ट की थी और अपने शादी के प्लान को भी बताया था।

इसे भी पढ़िए :  भारतीयों से विवाह करने वाली दो पाकिस्तानी महिलाएं लापता

लीसा ने शादी की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इस दौरान लीसा ने लॉन्ग व्हाइट गाउन, जबकि डिनो ने व्हाइट ब्लेजर पहना है।

इसे भी पढ़िए :  बॉलिवुड को तगड़ा झटका! इमरान हाशमी की फिल्म 'राज रिबूट' रिलीज से पहले लीक

अगली स्लाइड में देखिए शादी के कुछ खास पल।

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse