मिसाल: इतिहास में पहली बार ट्रांसजेंडर महिला ने रचाई पुरुष से शादी, मां बनने के लिए कराई स्पेशल सर्जरी

0
ट्रांसजेंडर

इतिहास में शायद पहली बार ही ऐसा हुआ होगा कि एक ट्रांसजेंडर महिला ने पुरुष से शादी की हो। घटना ओडिशा के भुवनेश्वर की है। जहां एकट्रांसजेंडर महिला ने मिसाल कायम करते हुए शादी कर ली। मेघा नाम की ट्रांसजेंडर महिला ने वासुदेव नाम के पुरुष से शादी की है। मेघा ने बताया कि उसने स्पेशल सर्जरी कराई है ताकि वह आने वाले समय में मां बन सके। अब मेघा और वासुदेव आने वाली जिंदगी के लिए काफी उत्साहित है।

इसे भी पढ़िए :  कर्ज के बदले रौंद डाली मां और बेटी की इज्जत, किया गैंगरेप

दुल्हन बनी ट्रांसजेंडर मेघा ने कहा, ‘लोग सोचते हैं कि ट्रांसजेंडर शादी नहीं कर सकते, मां नहीं बन सकते हैं। मैं उन्हें गलत साबित कर रही हूं। हम भी सामान्य जिंदगी जीने की चाह रखने वाली महिलाएं हैं।’

हिंदू रीति रिवाजों से परिणय सूत्र में बंधे मेघा और बासुदेव के परिजनों ने पूरे जोश खरोश से विवाह समारोह में हिस्सा लिया। ऑल ओडिशा किन्नर एंड थर्ड जेंडर असोसिएशन ने भी इस शादी को अपना समर्थन दिया है।

इसे भी पढ़िए :  बसपा ने पंजाब से ट्रांसजेंडर उम्मीदवार को दिया टिकट

अगर अधिकारों की बात करें तो ट्रांसजेंडर को शिक्षा, रोजगार और समाज के अंदर भी जिंदगी आसान नहीं है। शिक्षा के लिए पर्याप्त मौके नहीं हैं और न ही रोजगार। मेघा ने कहा कि ट्रांसजेंडर्स को लेकर लोगों के दिमाग में गलत धारणा बैठी हुई है उसे दूर करना बेहद जरूरी है और इसी धारणा को तोड़ने के लिए उसने यह कदम उठाया है।

इसे भी पढ़िए :  पेरिस में नाकाम हुई बड़े आतंकी हमले की साजिश, गिरफ्त में आई ISIS की महिला आतंकी

ANI के सौजन्य से तस्वीरें और वीडियो

नीचे वीडियो में देखिए – हिंदू रीति रिवाजों से संपन्न हुई ये एतिहासिक शादी