पद्मश्री से सम्मानिक सुदर्शन पटनायक का नया रिकॉर्ड, रेत से बना डाले 100 रथ

0

पद्मश्री से सम्मानित जाने माने बालू कलाकार सुदर्शन पटनायक ने बालू के 100 रथ बनाकर एक और नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है और साथ ही लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह हासिल की है। पटनायक के नाम पहले ही 20 रिकॉर्ड हैं। उन्होंने बताया, ‘‘ मुझे लिमका बुक ऑफ रिकॉर्डस से इस बारे में औपचारिक पुष्टि मिल गई है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो हर साल रेत पर रथयात्रा से संबंधित कलाकृति बनाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  जीत के लिए जरूरी है कि कभी हार न मानी जाए- अपर्णा कुमार

इस कलाकृति को बनाने में 2,500 वर्ग फुट इलाके के अंदर 100 रथ बनाने के लिए बालू की करीब 800 बोरियां लगीं। पटानयक ने तीन दिन से
ज्यादा समय में 20 घंटे लगा कर ये काम पूरा किया है। उनके संस्थान के 25 छात्रों ने भी उनकी इस काम में सहायता की। लिमका बुक ऑफ
रिकॉर्डस से अनुमति मिलने के बाद, उन्होंने दो जुलाई से बालू पर काम करना शुरू कर दिया और दो दिन के अंदर इसे पूरा कर लिया।

इसे भी पढ़िए :  गेंदबाजों के लिए अच्छी खबर, बदलेगा एलबीडब्ल्यू का नियम