मद्रास हाईकोर्ट ने जयललिता की मौत पर उठाए सवाल, पढ़िए क्या कहा

0
सपा

मद्रास हाईकोर्ट में जयललिता की मौत की जांच कराए संबधी एक याचिका दायर की गई है। जस्टिस वैद्यलिंगम आज इस याचिका की सुनवाई कर रहे थे। सुनवाई के दौरान जस्टिस वैद्यलिंगम ने कहा कि ‘जयललिता जब अस्पताल में भर्ती हुई थीं उस समय उनकी डाइट ठीक थी. कम से कम अब जब उनकी मौत हो चुकी है तो सच सामने आना चाहिए’।

इसे भी पढ़िए :  आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास दो बम धमाके

जस्टिस वैद्यलिंगम ने आगे कहा कि ‘जयललिता की मौत पर मीडिया ने कई बार शक जाहिर किया है, खुद मुझे भी शक है’।

इसे भी पढ़िए :  केसी त्यागी ने कहा पार्टी में फूट डालना चाहती हैं सोनिया गांधी