दूल्हे की कनपटी पर तमंचा रखकर बोली प्रेमिका, ‘मुझे धोखा देकर कर रहा है शादी’

0
यूपी

यूपी के हमीरपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। शादी के दौरान हाथ में पिस्टल लेकर आई दबंग गर्लफ्रेंड ने मंडप के बीच से दूल्हे का अपहरण कर लिया। आपने अक्सर सुना ही होगा कि प्रेमी हमेशा प्रेमिका को धोखा देकर किसी और से शादी कर लेता है। और हमेशा की तरह प्रेमिका अपने आपको कोस्ती रहती है। लेकिन इस गर्लफ्रेंड ने नया ही कारनामा कर दिखाया है। आईए जानते हैं क्या था पुरा मामला-

इसे भी पढ़िए :  संसद की सदस्यता से आज इस्तीफा देंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

 

मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक अशोक कुमार जो बांदा के एक निजी क्लीनिक में काम करता है वहीं पर उसको एक लड़की से प्यार हो गया। दोंनों का रिलेशनशिप काफी समय तक चला इस दौरान जिससे अशोक ने प्रेमिका से शादी का वादा किया था। लेकिन उसी बीच लड़के के घर वालों ने उसकी शादी हमीरपुर जिले के गांव भवानीपुर में रहने वाली एक लड़की से तय कर दी। प्रेमिका उसकी शादी की बातें सुनकर हैरत में रह गई थी। लेकिन तय तारीख के मुताबिक अशोक के घरवालो ने खुब धूमधाम से बारात निकाली। शादी मेें लोग काफी उत्साहित थे। बारातियों की आवभगत के बाद जयमाल का भी कार्यक्रम हुआ। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक फेरो की तैयारी शुरू कर ही रहे थे। तभी अचानक एक स्कॉर्पियो एकदम फिल्मी स्टाइल में आई, लोंगो को लगा बदमाश आये। स्कार्पियो में से दो आदमी के साथ एक लड़की निकली।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश का RSS, बीजेपी पर तंज: गाय, नीलगाय से इतनी ही सहानुभूति है तो उन्हें शाखाओं में रखें

 

लड़की स्कार्पियो से उतरते के साथ ही दुल्हे के कनपटी पर बंदूक रखकर दुल्हे को गाड़ी मे बैठने का इशारा किया। दुल्हा गाड़ी मे बैठ जाता है। और प्रेमिका दुल्हे को तूफानी अंदाज में लेकर फरार हो जाती है। वहां के लोग ये सब देख कर हक्के भक्के रह गये। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत ऐक्शन में आ गई और पूछताछ के लिए पुलिस दूल्हा अशोक के भाई सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

इसे भी पढ़िए :  वाराणसी में लगे पीएम मोदी के लापता होने के पोस्टर