छात्र ने गुरू से मांगी रंगदारी, पढ़िए फिर क्या हुआ

0
छात्र
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

जिस छात्र के भविष्य को संवारने के लिए प्रोफेसर ने कोई कसर नहीं छोड़ी हो, वह छात्र उनसे करोड़ों की रंगदारी मांग रहा है. मामला मध्यप्रदेश के बैतूल का है जहां पिछले सात साल से एक सिरफिरे युवक ने कॉलेज की महिला प्रोफेसर का जीना मुश्किल कर रखा है.छात्र कभी प्रोफेसर को बेहद अश्लील एसएमएस भेजता है, तो छेड़छाड़ के साथ कभी-कभी रंगदारी दिखाकर अरबों रुपये की मांग करता है. हद तो तब हो गई जब पिछले दिनों आरोपी ने प्रोफेसर के घर पर रात भर पथराव किया जिसमें घर के खिड़की दरवाजों और कार के शीशे टूट गए.

इसे भी पढ़िए :  UP Elections: 'पहले भतीजे को दूध का धुला दिखाया, अब चाचा को टिकट दे दिया, कोई यादवों को बताए कि पब्लिक सब जानती है'

दरअसल, बैतूल के शासकीय जयवंती हक्सर महाविद्यालय की एक सीनियर महिला प्रोफेसर ने अपने एक छात्र राजेश पुरी गोस्वामी को नकल करते हुए पकड़ लिया था . लेकिन उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि एक छात्र के हित में उठाया गया ये कदम उनकी जिंदगी में भूचाल ला देगा. राजेश ने उस दिन से महिला प्रोफेसर को परेशान करना शुरु कर दिया. अश्लील मैसेज, छेड़छाड़ से लेकर घर पर पथराव तक कर डाला. मजबूरीवश प्रोफेसर को पुलिस के पास जाना पड़ा. पुलिस ने दो बार राजेश को गिरफ्तार कर जेल तक भिजवाया, लेकिन हर बार जेल से बाहर आकर राजेश इस महिला प्रोफेसर को परेशान करता है.आरोपी राजेश के खिलाफ कोतवाली थाने में ही दर्जनभर से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से पांच मामले केवल महिला प्रोफेसर से छेड़छाड़ ,रंगदारी मांगने और अश्लील मैसेज भेजने को लेकर दर्ज हैं. इस बार पुलिस को आरोपी के पास से अवैध शराब का जखीरा भी मिला है.

इसे भी पढ़िए :  यूपी सीएम योगी को आजम खान ने भेजा खून से लिखा खत, 'हमसे जो भी बदला लेना हो, ले लिया जाए, लेकिन…'

आरोपी राजेश पुरी गोस्वामी कि बातों से समझा जा सकता है कि उसकी मानसिक स्थिति क्या है. उसके मुताबिक प्रोफेसर के नकल प्रकरण बनाने से उसका करियर खराब हो गया. इसलिये अब वही उसे काम धंधा करने के लिये रुपये देंगी और केवल इसीलिये वो उन्हें परेशान करता है.

इसे भी पढ़िए :  इनेलो किया SYL मुद्दे पर प्रदर्शन