सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद…कर्नाटक ने तमिलनाडू को दिया कावेरी नदी का पानी

0
सुप्रीम कोर्ट

देश की सबसे बड़ी अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद कर्नाटक सरकार ने ”गंभीर कठिनाइयों” के बावजूद मंगलवार रात तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का पानी छोड़ दिया। हालांकि तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानी छोड़ने के बाद कर्नाटक में आंदोलन तेज हो गया और राज्य के किसानों और कन्नड़ समर्थक संगठनों ने मंगलवार को बेंगलुरु-मैसूरू राजमार्ग बंद कर दिया। करीब तीन घंटे तक चली सर्वदलीय बैठक के बादकर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने पत्रकारों से कहा कि कर्नाटक सरकार के समक्ष पेश आ रही गंभीर कठिनाइयों के बावजूद राज्य उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप पानी छोड़ेगा।

इसे भी पढ़िए :  सुस्त सुनवाई से परेशान महिला ने कोर्ट में उतारे कपड़े

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक से 10 दिनों तक प्रतिदिन 15,000 क्यूसेक पानी तमिलनाडु को देने का निर्देश दिया था। उन्होंने बताया कि राज्य ने मंगलवार आधी रात से तमिलनाडु के लिए पानी छोड़ना शुरू कर दिया। इसी बीच, प्रदर्शनकारियों ने मांड्या एवं राज्य के अन्य हिस्सों में अपना आंदोलन तेज कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने कई सड़कों को बंद कर दिया है और स्कूल एवं कॉलेजों को जबर्दस्ती बंद कराने का प्रयास कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के गढ़ में केजरीवाल का विरोध, पोस्टर में केजरीवाल को बताया आतंकियों का साथी