पुणे के हडपसर में एक व्यक्ति एक नाबालिग लड़की को देखकर बीच सड़क अश्लील हरकत करने लगा, जब पुलिस से शिकायत की गई तो उसने कहा कि उसे स्वास्थ्य संबंधी समस्या है और अपने गुप्तांग खुलजा रहा था। घटना बुधवार दोपहर 12.30 बजे की है जब लड़की अपनी मां की मदद करने के लिए किराना दुकान से सामान लेने गई थी। तभी उसकी नजर रजाक मुस्ताक बीजापुरे (35) पर गई जो पास ही खड़ा उसे घूर रहा था। वह खुद को और अपने गुप्तांग को अनुचित तरीके से छू रहा था जो कि उसने अपनी पैंट से बाहर निकाल ली थी। लड़की यह देखकर घबरा गई और घर जाकर अपनी मां को सारी कहानी सुनाई।
उसकी मां उसे तुरंत पुलिस स्टेशन लेकर गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बीजापुरे को घटनास्थल से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जब उससे पूछताछ की तो उसने कहा कि उसे मेडिकल प्रॉब्लम है और वह खुजली कर रहा था। उसने दावा किया कि उसका मकसद किसी को डराना नहीं थी।
































































