तारिक फतह की हत्या कराना चाहता है छोटा शकील, दिल्ली से शूटर गिरफ्तार

0
छोटा शकील

दाऊद का खास गुर्गा और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील राजधानी में जड़े फैलाने की कोशिश कर रहा है। यह दावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छोटा शकील के एक गुर्गे की गिरफ्तारी के साथ किया है। पुलिस के अनुसार उसने पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतह की हत्या का कॉन्ट्रैक्ट लिया है। लगातार शकील के संपर्क में बना हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  बीयर बार के उद्घाटन में पहुंचीं यूपी की मंत्री स्वाति सिंह, CM योगी ने किया तलब

डीसीपी प्रमोद कुशवाह के अनुसार, आरोपी जुनैद चौधरी(20) को नंदनगरी में गगन सिनेमा के पास से अरेस्ट किया गया है। उससे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह इस्लामी अतिवाद के विरोधी और पाकिस्तान मूल के लेखक तारिक फतह की हत्या की सुपारी उठा चुका है। इससे पहले दाऊद इब्राहिम की कार खरीदकर जलाने वाले स्वामी चक्रपाणि की सुपारी लेने के आरोप में भी गिरफ्तार हो चुका है।

इसे भी पढ़िए :  दाऊद इब्राहिम का वो ऑडियो टेप, जिसने कर दी डॉन की उलटी गिनती शुरू

सेल का दावा है कि आरोपी छोटा शकील के लिए दिल्ली में गैंग बना रहा था। गैंग के लिए हथियार जमा कर रहा था। इस बारे में स्पेशल सेल की एक टीम को मुखबिर से सूचना मिली। जुनैद से एक पिस्तौल और चार कारतूस रिकवर हुए हैं। उसके साथियों की तलाश की जा रही है। जुनैद गोकलपुरी के भागीरथी विहार फेज-2, बी-ब्लॉक में रहता है।

इसे भी पढ़िए :  भीड़ की हिंसा पर बोले PM मोदी- गौरक्षा के नाम पर लोगों को मारना गलत, अहिंसा के रास्ते पर चलना होगा