जब मोटर साइकिल पर बैठ सैर करने निकल पड़ा भालू, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान

0
निकोलस साइकोव

रूस के एक शहर में उस समय अजीब हालात पैदा हो गए जब एक शख्स अपनी मोटर साइकिल की भारी-भरकम भालू को बैठाकर निकल पड़ा। निकोलस साइकोव ने इस पूरे नजारे का वीडियो बनाया है। उन्होंने बताया कि वह रास्ते में जा रहे थे तभी उन्होंने देखा कि एक भारी भालू मोटरसाइकिल की साइड कार में बड़े आराम से बैठा हुआ है। साइकोव ने बताया कि जैसी ही उन्होंने इस भालू को देखा, उन्होंने मोबाइल से पूरे नजारे के वीडियो बना लिया।

इसे भी पढ़िए :  '1000 लाइक्स दो वर्ना मैं इसे नीचे फेंक दूंगा'

इस पूरे नजारे को देख हर कोई डर जा रहा था क्योंकि भालू वैसे भी खतनाक जानवर होता है अगर वह किसी पर हमला कर दे तो काबू करना बहुत ही मुश्किल होता है। लेकिन बाद में पता चला कि वह एक सर्कस का प्रशिक्षित भालू था इसको मोटर साइकिल में बैठाकर ट्रेनिंग दी जा रही थी।

इसे भी पढ़िए :  बच्ची का गला काट कर मार डाला, फिर कहा ‘अल्लाह ने कहा था’