भारत ने बनाया एक ऐसा राइफल, जो छुड़ाएगा दुश्मनों के छक्के

0
भारत ने बनाया एक ऐसा राइफल, जो छुड़ाएगा दुश्मनों के छक्के

भारत ने एक ऐसा बंदूक इज़ाद किया है, जो किसी भी दुश्मनों के छक्के छुड़ा सकता है। किसी भी देश की सेना या पुलिस में स्नाइपर की भूमिका बहुत अहम होती है। यह जिम्मेदारी जिसके पास भी होती वह एक सधा हुआ निशानेबाज होता है और एक जगह छुपकर दुश्मनों पर वार करता है। एक अकेला स्नाइपर ताकतवर दुश्मन पर भारी पड़ सकता है। स्नाइपर के पास दुनिया की सबसे बेहतरीन राइफल होती है। भारत में अभी तक विदेशों से मंगाई गई रायफल ही स्नाइपर को दी जाती रही है भारत के स्नाइपर जर्मनी में बनी हेक्लर एंड कोच यानी एच एंड एन राइफल का इस्तेमाल करते रहे है। लेकिन ईशापुर में जो राइफल ईजाद की है, उसकी कीमत जर्मनी की राइफल से एक तिहाई कम, काफी हल्की और दूर तक मारक क्षमता है। आज इस राइफल को फैक्ट्री की ओर से लॉन्च कर दिया जाएगा। इससे पहले इसी फैक्टरी में बनी इंसास राइफल का भारतीय सुरक्षाबल इस्तेमाल करते है इस राइफल ने कारगिल के युद्ध में बड़ी भूमिका निभाई थी।

इसे भी पढ़िए :  मोदी-ट्रंप की मुलाकात से चिढ़ा पाकिस्तान, बोला- 'भारत की बोली बोल रहा है डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन'

इस बंदूक की ईजाद बंगाल की ईशापुर आयुध फैक्ट्री ने की है। इस राइफल का वजन 6.7 किलोग्राम है और मारक क्षमता 800 मीटर तक। इस रायफल को अब कोलकाता पुलिस अपने हथियार में शामिल करने जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  नपुंसकता की सच्चाई आई सामने तो पत्नि ने कराई FIR दर्ज, मांगा तलाक समेत शादी का पूरा खर्च

7.62 एमएम की इस राइफल की कीमत 2.5 लाख रुपए है। वहीं जर्मनी की एच एंड की कीमत इससे तीन गुना ज्यादा है।

इसे भी पढ़िए :  'स्पेशल' कपल की शादी में मची धूम, रॉन्ग नंबर से हुई थी प्यार की शुरुआत

Click here to read more>>
Source: ndtv india