रेस-3 में फिर से दिखेगी सलमान-जैकलीन की जोड़ी

0
सलमान

‘किक’ फिल्म में साथ काम कर चुकी सलमान-जैकलीन की जोड़ी किक फिल्म में साथ काम कर चुके हैं, अब यह जोड़ी फिर से रेस-3 में दिखने वाली हैं। फिल्म रेस-3 के लिए डायरेक्शन का काम रेमो डिसूजा देखेंगे।

इसे भी पढ़िए :  बढ़ने वाली है सलमान खान की मुश्किलें, जाना पड़ सकता है जेल?

फिल्म के प्रड्यूसर रमेश तौरानी ने इस फिल्म पर विस्तार से बात करते हुए कहा की, ‘फिलहाल लीड ऐक्टर के तौर पर सलमान और जैकलीन की जोड़ी फाइनल हो गई है, और रेमो डिसूजा फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। हम बाकी रोल के लिए लोगों तलाश में हैं।अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी लेकिन बाद में ज्यादातर शूटिंग विदेशों में होगी। इसके लिए अभी लोकेशन और ऐक्टर्स की डेट्स के हिसाब से प्लान किया जा रहा है।’

इसे भी पढ़िए :  गोपी बहु ने सीरियल के सेट पर शराब पीकर किया तमाशा!

Click here to read more>>
Source: NBT