आरबीआई का वार्षिक रिपोर्ट- नोटबंदी में बंद हुए 1000 रुपये के 99 फीसदी नोट लौटे

0
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया( फ़ाइल पिक्चर)

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वार्षिक रिपोर्ट 2016-17 को जारी किए अपने  इस रिपोर्ट में नोटबंदी के बाद मार्च 2017 तक की स्थिति की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक नोटबंदी के दौरान बैन किए गए 1000 रुपये के पुराने नोटों में से करीब 99 फीसदी बैंकिंग सिस्टम में वापस लौट आए हैं। 1000 रुपये के 8.9 करोड़ नोट (1.3 फीसदी) नहीं लौटे हैं।

इसे भी पढ़िए :  राहुल ने आयकर संशोधन बिल को बताया PTM स्कीम- 'पे टू मोदी'

Click here to read more>>
Source: NBT