भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने मंगलवार के बाद नकद निकासी सीमा बढ़ाने का संकेत दिया है। आरबीआई की ओर से बैंकों को जारी अधिसूचना के अनुसार, ऐसा देखा गया है कि लोग अपने खातों में पुराने नोट जमा करने से अब भी हिचकिचा रहे हैं क्योंकि मौजूदा नकद निकासी सीमा सीमित है। अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्रीय बैंक ने सभी पहलुओं पर विचार करते हुए फैसला किया है कि 29 नवंबर या इसके बाद नकद निकासी सीमा बढ़ाई जाए। ऐसी निकासी में 2000 और 500 के नए नोटों को निकालने की प्राथमिकता रहेगी।