तेजस्वी ने RSS पर बोला हमला, कहा- ऐसा मंत्र मारो बेरोज़गारों को मिले नौकरी

0
तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पर निशाना साधा है। एक खबर सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि आरएसएस मंत्र, जाप से चीन को काबू करना चाहता है। इसके लिए उसने लोगों से गुहार लगाई कि पूजा या नमाज से पहले पांच बार इस चीन विरोधी मंत्र का जाप करें। इस पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा- “प्रिय RSS, तनिक एको मंत्र ऐसा फूंको ना जिससे देश के सभी बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलें, गरीबी का समूल नाश हो।” तेजस्वी इससे पहले भी बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  यहां हजारों डॉलर में बिकते हैं शव, महिलाओं की लाश के साथ की जाती है लड़कों की शादी, पूरी खबर पढ़ कर रह जाएंगे हैरान

बता दें इस से पहले संघ चीन से निपटने के लिए एक मंत्र का आइडिया लेकर आया है। संघ भारतीयों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर आर्थिक रूप से ड्रैगन को नुकसान पहुंचाना तो चाहता ही है, साथ ही उसकी ये भी मंशा है कि सभी भारतीय घरों में पूजा अर्चना करते वक्त पांच बार एक खास मंत्र का जाप करें ताकि चीन जैसी असुरी शक्ति से निपटा जा सके।

इसे भी पढ़िए :  यह महिला दूसरों की पतियों की गर्लफ्रेंड को बेइज्जत करके करती है पिटाई, देंखे वीडियो

Source: Jansatta